बारिश के बीच तृणमूल जिला कमेटी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
बंगाल मिरर, आसनसोल : तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बर्द्धमान जिला कमेटी द्वारा उषाग्राम अग्निकन्या भवन में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। जिलाध्यक्ष सह मेयर जितेन्द्र तिवारी ने ध्वजारोहण किया। उनके साथ जिला चेयरमैन वी शिवदासन दासू, जिला परिषद सभाधिपति सुभद्रा बाउरी, दुर्गापुर के मेयर दिलीप अगस्ती ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इसके साथ जाइन्ट स्क्रीन पर तृणमूल सुुप्रीमो ममता बनर्जी के संंबोधन का प्रसारण किया गया।