ASANSOLASANSOL-BURNPURCOVID 19RANIGANJ-JAMURIAWest Bengal

पहले दिन से ही एक्शन में दिखी पुलिस, दोपहर 1 बजे बाद दुकानों को बंद कराया

बंगाल मिरर, राहुल तिवारी(आसनसोल)/ धनंजय तिवारी(जामुड़िया):कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही  बाजार खोलने की अनुमति प्रदान किया गया है। लेकिन विभिन्न हिस्सों में दोपहर एक बजे के बाद भी दुकानें खुली रहने की सूचना पाकर पुलिस एक्शन में आ गयी। आसनसोल के विभिन्न हिस्सों में पुलिस ने जाकर दुकानें बंद करायी। इसी क्रम में बुधवार की दोपहर 1 बजे से जामुड़िया के बीडीओ कृशानु राय एवं जामुड़िया थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से बाजार को बंद करने का अभियान चलाया।अभियान जामुड़िया बस स्टैंड से आरंभ किया गया जो पूरे बाजार होते हुए है हटिया जाकर लोगो को हाट बाजार बंद करने के लिए आदेस दिया।उसके बाद पूरी टीम मुख्य सड़क,सिनेमा मोड़,नंदिरोड,पेट्रोल पंप के साथ साथ सभी जगहों पर जाकर दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया।जामुड़िया थाना के अधिकारियों ने लोगो को कड़ाई से निर्देश दिया कि अगर अनावश्यक रूप से दुकानों को खोला गया तो पुलिस उनपर कानूनी कार्यवाही करेगी । इस बारे में बीडीओ कृशानु राय ने कहा कि लोगो को दुकानें बंद रखनी होगी।अगर कोई 1 बजे के बाद सरकारी दिशानिर्देशों का पालन नहीं करता है तो उनपर कानूनी कार्यवाही किया जाएगा।किराना एवं दवा की दुकानों को छोड़कर सभी प्रतिष्ठानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *