अराजक तत्वों का अड्डा बना केन्दुआ हाई स्कूल मैदान, लोगों में आक्रोश

बंगाल मिरर, कुल्टी कुल्टी स्थित केन्दुआ हाई स्कूल के प्रति कुल्टीवासियों का एक अलग ही लगाव है, लेकिन बीते कुछ समय से स्कूल संलग्न मैदान अराजक तत्वों का अड्डा बनता जा रहा है। इसे लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों का आरोप है कि स्कूल के मैदान में शराबी, जुआरियों का जमघट लग रहा है। शराबी शराब पीकर मैदान में जहां-तहां शराब की बोतलें फेंक दे रहे हैं। मैदान में गंदगी फैला रहे हैं। जिसके कारण यहा मॉर्निग वाक के लिए आनेवाले लोगों को भारी परेशानी हो रही है । लोगों की मांग है कि कम से कम पुलिस प्रशासन यहां नियमित रूप से पेट्रोलिंग करे। जिससे कि स्कूल का मैदान लोगों के लिए सुरक्षित रहे। इस मैदान का इस्तेमाल स्थानीय लोग सुबह में मॉर्निंग वॉक तथा शाम में सैर करने के लिए करते हैं। वहीं बच्चे यहां खेलकूद करते हैं। लेकिन इन अराजक तत्वों के कारण यहां का माहौल बिगड़ रहा है।

