बंगाल से मुनाफा लेकर अन्य राज्यों में सुविधा दे रहा इसीएल ः विधायक
बंगाल मिरर, इंद्र भूषण झा, अंडाल ः अंडाल। अंडाल के हरीशपुर के धंसान प्रभावित इलाके के लोगों को पुनर्वास देने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना की शुरूआत कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस द्वारा की गयी। इसे संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस जिलाध्यक्ष सह पांडेश्वर विधायक जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि कुछ वर्षों पहले पूर्व सांसद हराधन राय ने समझा था कि सही से माइनिंग नहीं की गयी तो यह स्थिति आयेगी। जब हराधन राय ने सीटू के नेतृत्व में इसीएल के खिलाफ आन्दोलन शुरू किया, तब सीपीएम के नेता वंशगोपाल चौधरी, आज के विधायक रुनू दत्ता ने उन्हें पार्टी से बाहर निकाल दिया था। उस समय हराधन राय को हमारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सम्मान दिया था।
आज यहां आकर बड़ी-बड़ी बातें कहने से पहले सीपीएम के नेता दिवंगत हराधन राय की आत्म से माफी मांगे। उन्होंने कहा कि इसीएल की इस लापरवाही के खिलाफ केकेएससी के बैनर पर लगातार आन्दोलन किया जायेगा। इसीएल अधिकारी सोच रहे हैं कि दो-चार दिन में मामला ठंडा हो जायेगा तो यह स्पष्ट सुन लें कि हमारे सामने एक ओर इसीएल और दूसरी ओर जनता है, तो हमलोग जनता के साथ ही रहेंगे। इसीएल यहां से हजारों करोड़ रुपये मुनाफा लेकर झारखंड और अन्य राज्य में सीएसआर का कार्य करेंगे। यहां धंसान प्रभावितों को पुनर्वास नहीं करेंगे, यह स्वीकार नहीं किया जायेगा। राज्य के मुख्य सचिव ने 20 बार इसीएल को पत्र दिया है कि पुनर्वास योजना के लिए जमीन उपलब्ध करायी जाये तो इसीएल जमीन के अंदर कोयला होने की बात कह कर आपत्ति जता रही है। इसीएल सीएमडी के बंगला और कार्यालय के नीचे कोयला नहीं है। जब तक पुनर्वास नहीं मिलेगा यह आन्दोलन जारी रहेगा। मौके पर टीएमसी जिला चेयरमैन वी. शिवदासन दासू, केकेएससी महासचिव हरेराम सिंह, ब्लाक कार्यकारी अध्यक्ष शशि चौबे, मिनती हाजरा, बिशुनदेव नोनिया, रूपेश यादव आदि मौजूद थे।