DURGAPURWest Bengalराजनीति

15 अगस्त से पहले तृणमूल लीगल सेल का होगा गठन – जितेन्द्र तिवारी

बंगाल मिरर, इन्द्र भूषण झा, दुर्गापुर ः। कोरोना से बचाव में सहयोग के लिए दुर्गापुर एडवोकेट्स फोरम की ओर से मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में सहायता राशि का चेक सौंपा गया। फोरम की ओर से अनुदान राशि की चेक आसनसोल के मे  आसनसोल के मेयर सह तृणमूल कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि बहुत कुछ लोगों को पसंद होता है, बहुत कुछ नहीं भी होता है। आपस में जो भी विवाद हैं उसे सार्वजनिक रूप से कहने के बजाय अंदरूनी स्तर पर उठाना चाहिए। लोकतांत्रिक व्यवस्था वैचारिक मतभेद हो सकता है, इसमें कुछ खराब नहीं है। यह मेरे लिए अच्छा अनुभव है, मैं खुद 25 वर्षों से वकालत कर रहा था। इसलिए पेशे से जुड़े लोगों द्वारा आयोजित कार्यक्रम का महत्व मेरे लिए अधिक है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान पीएम केयर्स फंड केन्द्र स्तर पर तथा राज्य स्तर पर वेस्ट बंगाल इमरजेंसी रिलीफ फंड बनाया गया था। सीएम रिलीफ फंड में दिये गये दान को लेकर पारदर्शिता है, लेकिन यह दुखद है कि पीएम केयर्स फंड में कितनी राशि आयी या कहीं राशि खर्च की जा रही है, इसकी जानकारी नहीं दी जा रही है, जिससे लोगों के मन में संशय हो रहा हैं।

क्योंकि लोगों ने अनुदान राशि इसलिए दी थी कि कोरोना संकट से निबटा जा सके। लेकिन यह राशि कहां खर्च हो रही है इसकी जानकारी नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शहीद दिवस पर आह्वान किया कि समाज परिवर्तन के लिए आन्दोलन करना है तो सभी तृणमूल में आये, वह चाहे सीपीएम, बीजेपी या कांग्रेस में हैं। जब मुख्यमंत्री खुद यह कह रही हैं तो सभी को इसे मानकर आह्वान करना चाहिए। आज देश में समाज परिवर्तन के लिए वास्तव में लड़ रही हैं तो वह ममता बनर्जी हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना से काफी तकलीफ मिला है। हम इस दुख की घड़ी में भी कुछ अच्छाई ढूंढनी होगी। 15 अगस्त के अंदर तृणमूल लीगल सेल का गठन होगा। विवाद पैदा करेंगे तो विकास से पीछे रह जायेंगे, इसलिए विवाद से दूर रहकर, विवाद नहीं विकास चाहिए का नारा दें। सभी मिलकर दुर्गापुर के विकास के लिए कार्य करें। अधिवक्ताओं  के लिए 300 एन 95 मास्क और सैनिटाइजर देने की घोषणा की। इस दौरान दुर्गापुर के मेयर दिलीप अगस्ती, मेयर परिषद सदस्य प्रभात चटर्जी, पवित्र चटर्जी, पार्षद, फोरम से जुड़े अधिवक्ता आदि मौजूद थे।

Leave a Reply