आज तृणमूल कांग्रेस की अहम बैठक, जिला से लेकर राज्य तक हो सकते हैं बड़े बदलाव


बंगाल मिरर, सौरदीप्त सेनगुप्ता, आसनसोल: तृणमूल कांग्रेस की कोलकाता में आज अहम बैठक होने वाली है इस बैठक में संगठन के स्तर पर बड़े फेरबदल की संभावना जताई जा रही है बीते 21 जुलाई को शहीद दिवस की वर्चुअल रैली से तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने 2021 के चुनाव को लेकर हुंकार भर दी है चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस संगठन को अच्छी तरह से तालमेल के साथ रखना चाहती है ताकि दीदी मुख्यमंत्री की हैट्रिक लगा सके इसलिए जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक संगठन की समीक्षा की गई है इसके अनुसार संगठन में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं चर्चा है कि तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश कमेटी में कुछ बदलाव हो सकते हैं वहीं जिला स्तर भी वहीं जिला स्तर पर भी शाखा संगठन एवं संगठन में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं
