KULTI-BARAKARWest Bengal

कोरोना को हराना है: बराकर में विहिप ने दी होम्योपैथी दवा

बंगाल मिरर, प्रदीप,बराकर : विषय हिंदू परिषद कुल्टी प्रखंड अध्यक्ष श्री राम सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए होम्योपैथी दवा का वितरण किया गया ।
श्रीराम सिंह ने बताया है कि कोरोना वैश्विक महामारी पर काबू पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग,सरकार पुलिस प्रशासन सहित आम नागरिक भी कोई कमी नही रखना चाहते है ।सभी इस संगक्रमित बीमारी के प्रसार पर लगाम लगाना चाहते है । सामाजिक समरस्ता अभियान के तहत लोगो के इमयूनिटी पावर बढ़ाने हेतु होमियोपैथी दवा आर्सेनिक 30 का निःशुल्क बितरण इलाके मे घर घर जाकर किया जा रहा है ।इस दौरान इलाके के नाला पाड़ा ,बाउरी पाड़ा ,शांतिनगर ,हाट तल्ला ,अस्पताल सहित अन्य इलाकों मे बितरण किया गया ।इसके अलावे पुलिस विभाग मे तैनात सीपीवीएफ के जवानों को भी उक्त दवा दिया गया है ।

इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष श्री राम सिंह ने बताया कि उक्त दवा को तीन दिन सुबह खाली पेट खाना है ।दवा खाने के तीन घंटे बाद तक खैनी ,गुटका आदि नासिले पदार्थ का सेवन नही करना है।उक्त दवा मात्र तीन दिन खा कर 27 दिनों बाद फिर तीन दिन खाना होगा ।इसके सेवन से मनुष्य के शरीर के अंदर इमयूनिटी पावर बना रहेगा ओर लोग सुरक्षित रहेंगे ।उन्होंने बताया कि दवा की पूर्ति संगठन के लोग अपने आय से कर रहे है ओर हमारा लक्ष्य पूरे इलाके के हर घर तक उक्त दावा का निःशुल्क बितरण है।उन्होंने कहा सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया है कि शाम 5 बजे से 7 बजे तक सिधेश्वर नाथ मंदिर के पास किया जाएगा ।ताकि बितरण करने वाले सदस्य भी संक्रमण से सुरक्षित रहे ।इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के श्री राम सिंह के अलावे कैलाश बाउरी ,जय प्रकाश रवानी ,सिद्धांत सिंह ,विष्णु शर्मा ,राहुल ,गोलू ,सौरभ ,मनोज ,विश्वजीत राजगाडिया ,सोनू सहित सभी सदस्यों की अहम भूमिका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *