Bihar-Up-Jharkhand

यूपी में गुण्डाराज: पत्रकार की हत्या से आक्रोश

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकरः: उत्तर प्रदेश राज्य के गाजियाबाद जिले मे लोक तंत्र के स्तंभ पत्रकार विक्रम जोशी की अज्ञात अपराधियों द्वारा सिर मे गोली मारकर हत्या करने को लेकर आसनसोल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सचिव के के सिन्हा ने घोर निंदा किया ।उन्होंने कहा कि दिन दहाड़े दो बच्चीयो के सामने पत्रकार पिता की हत्या स्थानीय पुलिस प्रशासन की चुनौती है ।आय दिनों पत्रकार पर हो रहे हमले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए राज्य सरकार ओर केन्द्र सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा का मांग किया गया ।साथ ही साथ जोशी की हत्या करने वाले अपराधियो को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग सरकार से किया गया ।अध्यक्ष एसपी सिंह के अलावे निंदा करने वालो मे एजेए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सजन पारिख ,मिर्चीलाल ,अमरदीप ,आकाश सिंह ,विश्वजीत शर्मा,विकास प्रसाद ,बंटी झा ,रवि चौबे ,रामेश्वर भगत ,सरफराज अंसारी ,जितेंद्र जीत ,रमेश भारती ,जितेंद्र सिंह ,पप्पू गुप्ता ,संजय बर्मन ,सुजीत महतो ,संजीव यादव ,दिनेश पांडेय सहित सभी सदस्यों ने घोर निंदा की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *