COVID 19National

देशभर में कोरोना का कहर: अब तक के सर्वाधिक मामले,11 सौ से अधिक की गई जान

बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता: देशभर में कोरोना का कहर जारी है बीते 24 घंटे के दौरान अब तक का सर्वाधिक 45000 से अधिक नए कोरोना संक्रमित पाए गए वह एक ग्यारह सौ से अधिक लोगों की कोरोनावायरस हो गई महाराष्ट्र में 1 दिन में 10000 का आंकड़ा पार कर दिया है वहीं पश्चिम बंगाल भी 50000 के करीब पहुंचने को है देश में संक्रमित हो की कुल संख्या 12 लाख से अधिक हो चुकी हैै हालांकि राहत की बात यह है कि इसमें से 780000 से अधिक मरीज स्वस्थ हो चुके हैं सवा चार लाख सेेेे अधिक संक्रमित सक्रिय हैं रोजाना तीन लाख से अधिक जांच किए जा रहे हैं https://www.covid19india.org/

Leave a Reply