ASANSOL-BURNPURCOVID 19व्यापार जगत

कोरोना को हराना है ः पीबीडीसीसीआई की अपील लॉकडाउन का सख्ती से करें पालन


बंगाल मिरर, आसनसोल ः कोरोना संक्रमण रोकने के लिए राज्य सरकार ने सप्ताह में दो दिनों के लिए लॉकडाउन की शुरूआत की है। शिल्पांचल के व्यापारियों तथा लोगों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने की अपील पश्चिम बर्द्धमान डिस्ट्रिक्ट चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज पदाधिकारियों ने की है। चैंबर अध्यक्ष वीके ढल्ल, महासचिव जगदीश बागड़ी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम कुमार शारदा, वरिष्ठ सदस्य गोपाल अग्रवाल, हरि नारायण अग्रवाल एवं रवि मित्तल आदि ने सभी से अपील किया कि कोरोना को हराने के लिए जागरूक रहना जरूरी है। कोरोना संकट से पूरा विश्व परेशान है। सरकार एवं प्रशासन हम सबको सुरक्षित रखने के लिए अपना कार्य कर रही है। हमें सिर्फ उनके निर्देशों का पालन करना है। हम खुद सुरक्षित रहकर औरों को भी सुरक्षित रहने के लिए जागरूक कर सकते हैं। गुरुवार को लॉकडाउन काफी प्रभावी था। शनिवार को पुनः लॉकडाउन है। इसके बाद अगले सप्ताह बुधवार को लॉकडाउन होगा। वहीं दुकानों के लिए सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। इसलिए सभी निर्देशों का पालन करें। ताकि संकट से सभी बचे रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *