ASANSOL-BURNPURKULTI-BARAKARWest Bengalराजनीति

बिजली बिल में राहत की मांग पर जिले भर में भाजपा का बिजली कार्यालयों पर प्रदर्शन

बंगाल मिरर, आसनसोलः लॉकडाउन के कारण रोजगार एवं व्यापार प्रभावित होने के कारण राज्य में लोगों को तीन माह का बिजली बिल माफ किया जाये, इस मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा राज्यव्यापी आन्दोलन किया जा रहा है। शुक्रवार को आसनसोल बिजली विभाग के सप्लाई एक कार्यालय में प्रदर्शन कर सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया। । इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष सुदीप चौधरी कहा कि लॉकडाउन के कारण रोज कमाने खाने वाले अधिसंख्य लोग प्रभावित हुए हैं। इसमें छोटे-छोटे दुकानदार, वाहन चालक, रिक्शा चालक, रेहड़ीवाले आदि शामिल हैं। इस परिस्थिति में उन्हें राहत देने के लिए तीन माह का बिजली बिल माफ किया जाये। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान मीटर रीडिंग लिये बिना ही सभी को पिछले साल के अनुसार औसत बिल भेजा गया है। इसे भी जांचा जाये, क्योंकि इस वर्ष गर्मी काफी कम पड़ी है, बीते वर्ष इस समय लोगों ने एसी, कूलर, पंखा का ज्यादा इस्तेमाल किया था। लेकिन इस वर्ष इसकी आवश्कता ही अभी तक नहीं पड़ी है। इसलिए बिल को मीटर के रीडिंग के अनुसार भेजा जाये।  इस दौरान ओबीसी मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शंकर चौधरी, रवीन्द्र प्रसाद, सोना भद्र, दीपक दास आदि मौजूद थे। 

बराकर बिजली बिल में रियायत देने की मांग को लेकर भाजपा ने ज्ञापन सौंपा

बराकर से प्रदीप गौहानीवाल की रिपोर्ट बराकर 24 जुलाई :जब से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा है सरकार द्वारा सभी जगहों पर लॉक डाउन कर बंद कर दिया है ।हालांकि अभी अन लॉक की प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है ।फिर भी लोग अपने दिनचर्या मे काफी पिछड़ चुके है ।सभी लोग एक दूसरे की मदद करते नजर आ रहे है ।कारण की अभी लोगो का प्रथम लक्ष्य अपने परिवार के लिए दो समय का भोजन जुटाना है ।इस परिस्थिति मे बिधुत विभाग को भी अपने जरूरतमंद ग्राहकों को लॉक डाउन के बिजली बिल मे छूट देना चाहिए ।उक्त बाते भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुब्रतो मिश्रा ने बराकर बेगुनिया स्थित बिजली विभाग कार्यालय मे उपस्थित अधिकारियों को भाजपा द्वारा एक मांग पत्र सौपते हुए कहा ।उन्होंने ने कहा कि अभी के समय मे लोगो की जीवनशैली पूरी तरह से बदल चुकी है लोग परेशान है सभी को एक दूसरे की सहानुभूति की आवश्यकता है ।कुल्टी मंडल एक के अध्यक्ष बबलु पटेल ने कहा कि कुछ महीनों पूर्व भी बिधुत विभाग को एक मांग पत्र दिया गया था ।लोग अभी काफी दिक्कतों का सामना कर रहे है इस परिस्थिति मे उनका बिजली बिल को माफ किया जाना चाहिए ।यदि इस पर ध्यान नही दिया गया तो भाजपा इसके विरुद्ध बड़ा आंदोलन करेगी ।इस दौरान सभी ने शोशल डिस्टेनसिंग का पालन किया तथा अपने चेहरे पर मास्क लगाकर कार्यालय मे उपस्थित अधिकारी को अपना मांग पत्र सोपा ।इस अवसर पर भाजपा के ललन मेहरा , अमित गोराई ,जीतन बाउरी ,राजेश सिन्हा ,प्रेमदेव दास ,निशा चौहान ,कंचन सिन्हा ,विशाल माजी ,सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *