बीड़ी डंगाल में नारकीय परिवेश में रहने को मजबूर लोग, कहने को शहरी क्षेत्र सुविधा गांव की भी मयस्सर नहीं
बंगाल मिरर,बराकर से युवा पत्रकार प्रदीप की रिपोर्ट , आसनसोल नगर निगम अंतगर्त वाड नंबर 70 के बराकर स्थित बिड़ी डंगाल में वर्षा का पानी सड़क पर जमा हो जाने के कारण स्थानिय नागरिकों को आने जाने पर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । जीसको लेकर लोगों ने गुरुवार के दोपहर को सड़क जाम कर प्रर्दशन किया गया । मालूम हो कि स्टेशन रोड जाम रहने पर बसस्टैंड जाने के लिए वाहनों द्वारा इस सड़क का प्रयोग किया जाता है ।
इस संबंध में स्थानिय वासिंदों ने बताया है कि वर्षा का पानी नहीं निकलने की वजह से वाड नंबर 68 तथा 69 का पानी संयुक्त रूप से इस वाड में घुस जाता है । जबकि वर्षों के दिनों में तो कइ घरों में भी पानी घुस जाता है । वर्षा के पानी के कारण पककी सड़क कच्ची सड़क के रूप में तब्दील हो चुकी है । वाड के पार्षद तथा कुल्टी ब्लॉक टीएमसी के संयोजक प्रेमनाथ साव से भी कइ बार शिकायत की गई । लेकिन समस्या का हल नहीं हो पाया । जिस कारण मजबुरी में सड़क जाम किया गया । वर्षा का पानी जमा होने के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है । जिससे नाना प्रकार की बीमारी होने का भय है ।
सड़क जाम की खबर मिलते ही बराकर फाड़ी के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच लोगों को समझाने के बाद सड़क जाम हटाया गया । इस संबंध में उस वाड के पार्षद प्रेमनाथ साव ने कहां कि वहां नया ड्रेन बनाने के अलावा दीवार भी दी जायेगी । जीसको लेकेर सोमवार को अभियंता विभाग तथा दोनों वाड के पार्षदों को लेकर एक बैठक की जायेगी । जहां समस्या का हल निकाला जायेगा ।