ASANSOLASANSOL-BURNPURCOVID 19

बुधा में रेल अस्पताल का ग्रुप डी कर्मी पाजिटिव, 6 दिन बाद आयी रिपोर्ट, लोग आतंकित

बंगाल मिरर, आसनसोल ः आसनसोल मंडल रेल अस्पताल के एक ग्रुप डी कर्मी की 6 दिन पहले कोरोना जांच 20 जुलाई को की गयी थी। लेकिन रेलवे अस्पताल के पास उसकी रिपोर्ट 6 दिन के बाद रविवार को आयी। जबकि उसका रिपोर्ट 21 जुलाई को ही तैयार हो चुका था। वहीं 6 दिनों तक वह आराम से काम करता रहा और घूम फिर रहा था। जिसके बाद से पूरे रेल अस्पताल तथा कालोनी में भय का माहौल है। अस्पताल के चिकित्सक तथा कर्मियों का कहना है कि 20 जुलाई को जांच हुयी और कल शाम में रिपोर्ट दिया गया। अगर लिखित रिपोर्ट देने में विलंब हो रहा था तो कम से कम फोन पर भी सूचित किया जा सकता था। इससे वह सतर्क हो जाता। उक्त कर्मी में कोई लक्षण भी नहीं था, रैंडम जांच के दौरान उसका सैंपल लिया गया था। जिसके बाद वह पाजिटिव पाया गया है।

Leave a Reply