व्यापारी की मौत, रिपोर्ट आई कोरोना पाजिटिव, घर हुआ सील
बंगाल मिरर, आसनसोल : बराकर पुलिस ने 68 नंबर वाड के हाटतल्ला के शीतला माता मंदिर के निकट स्थित एक 40 वर्ष वयक्ति की मौत हो गई । मौत को लेकर शहर में नाना प्रकार की चर्चा हो रही है । पिछले कइ दिनों से वह व्यक्ति बीमार था । बताया जा रहा है कि उक्त व्यापारी को पहले से सांस के लिए करके समस्या थी उसकी मौत के बाद कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है इसके बाद प्रशासन ने उसके घर के आस पास घेराबंदी कर दी है इस घटना के बाद से बराकर के लोगों में दहशत का माहौल है।