15 हजार लोगों के रोजगार योजना का शिलान्यास 12 जनवरी को : कृष्णा प्रसाद
बंगाल मिरर, संदीप प्रसाद, आसनसोल : आसनसोल नगरनिगम के वार्ड संख्या 55 के कुमारपुर इलाके में गरीबों के बीच राशन वितरण किया गया। यहां कोरोना संकट में प्रभावित 500 जरूरतमंद परिवारों के बीच समाजसेवी कृष्णा प्रसाद के नेतृत्व में राशन सामग्री दी गयी। इस मौके पर कृष्णा प्रसाद ने कहा कि कोरोना संकट में सबसे ज्यादा प्रभावित मजदूर वर्ग हुआ है। सभी को रोजगार की जरूरत है। इस वर्ष मेरे समाजसेवा कार्य का रजत जयंती वर्ष है। इस उपलक्ष्य में आगामी 12 जनवरी को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उद्योग एवं व्यापार योजना की शुरूआत की जायेगी। इससे कम से कम 5100 लोगों को घरेलू उत्पाद बनाने का रोजगार मिलेगा। इससे अगर तीन शिफ्ट में काम होगा। तो जिले में 15 हजार लोगों को प्राथमिक चरण में रोजगार मिलेगा। इस मौके पर प्रदीप कुशवाहा, पार्षद वसीम उल हक, तृणमूल छात्र परिषद के दानिश अजीज आदि मौजूद थे।