बर्नपुर अस्पताल के डायरेक्टर समेत 6 चिकित्सक, 5 कर्मी गये क्वॉरेंटाइन में
बंगाल मिरर, बर्नपुर : सेल आईएसपी के बर्नपुर अस्पताल के निदेशक प्रभारी समेत छह चिकित्सकों और कुल 11 कर्मियों को होम क्वरंटाइन में भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि बीते 22 जुलाई को यह लोग मेडिकल बोर्ड बैठक में शामिल हुए थे ।।वही जिस मरीज को लेकर बैठक हुई थी वह मरीज बर्नपुर अस्पताल से कोलकाता गई जहां इलाज के दौरान वह कोरोना संक्रमित पाई गई है ।जिसके बाद अस्पताल के पैथोलॉजी विभाग के प्रमुख ने अस्पताल के निदेशक प्रभारी डॉ रिन्टू गुहा नियोगी, संयुक्त निदेशक डॉ सुशांत सिन्हा, संयुक्त निदेशक डॉ नसीम आजम, संयुक्त निदेशक डॉक्टर यूसी साहू ,डॉ पूर्णिमा सिन्हा, डॉ मनीष कुमार झा को होम क्वरंटाइन में जाने का निर्देश दिया है ।उनके अलावा अस्पताल के कर्मी शिव शंकर प्रसाद, सुरजीत मुखर्जी, नीलू प्रिया मरांडी, देवाशीष गुप्ता, राज कौर को भी होम क्वरंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है।