धनबाद जिले में 61 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/img-20241211-wa00436179337791398046526.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2020/07/1594036319514638-0-1-2.jpg)
बंगाल मिरर, लालू चौधरी, धनबाद,: धनबाद जिले में कोरोना ने विकराल रूप ले लिया है। अब तक का रिकॉर्ड तोड़ एक दिन में जिले में 61 संक्रमित पाए गए। अकेले धनबाद शहर में ही 24 पॉजिटिव केस मिले। रात 8:00 बजे तक मिले सरकारी आंकड़ों के अनुसार धनबाद के गांधी रोड, भूली, रेलवे हॉस्पिटल, धनबाद कोऑपरेटिव बैंक, सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक, रांगातांड, जयप्रकाश नगर, बासुदेव हेरिटेज मनोरमा नगर, डीजीएमएस, गुजराती मोहल्ला और पुलिस लाइन में 1-1 संक्रमित मिले, जबकि चक्रवर्ती नर्सिंग होम, हीरापुर और सूर्य विहार कॉलोनी में दो – दो, अशर्फी हॉस्पिटल में तीन तथा कोयलानगर में चार संक्रमित मिले। इसके अलावा बरारी कोक प्लांट से दो, पुटकी से तीन, मुनिडिह से तीन, झरिया कोईरीबांध से एक, भागा से एक, एसीसी प्लांट सिंदरी से चार, कुमारधुबी एसबीआइ कॉलोनी से एक, चिरकुंडा से सात, तालडांगा हाउसिंग कॉलोनी से एक, कतरासगढ़ से दो, सलानपुर से 5, बासजोड़ा से एक, शहीदाबाद तोपचांची से एक, गोमो से एक और गोविंदपुर बाजार से दो संक्रमित मरीज पाए गए जो की चिंता का विषय हैं।
सावधान रहें सुरक्षित रहे।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)