भगवान भरोसे हुआ अस्पताल, 55 चिकित्सक एवं कर्मी भेजे गए होम क्वारंटाइन में
बंगाल मिरर, बर्नपुर : कोरोना संकट के कारण सेल आईएसपी के बर्नपुर अस्पताल की स्थिति चिंताजनक हो गई है। अस्पताल जैसे भगवान के भरोसे ही चलेगा। अस्पताल के निदेशक प्रभारी समेत छह चिकित्सक और 5 कर्मी को पहले ही होम क्वारंटाइन किया गया था ।अब 40 और कर्मियों को 28 जुलाई से होम क्वारंटाइन में भेजा गया है । वहीं बोर्ड बैठक में निर्णय लिया गया है कि अस्पताल के ओटी समेत अन्य कई वार्ड बंद रहेंगे । साधारण मरीजों के लिए सिर्फ दो वार्ड चलेंगे एक महिला और एक पुरुष वार्ड। अस्पताल में मरीज को रेफर करने के लिए बोर्ड बैठक नहीं की जाएगी, ऑनलाइन प्रक्रिया से मरीज रेफर होंगे । अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर भी बंद कर दिया गया है । अस्पताल के जिन चिकित्सकों और कर्मियों को होम क्वारंटाइन में भेजा गया है उन सभी की कोरोना जांच होगी। अस्पताल के आईसीसीयू वार्ड को आइसोलेशन वार्ड के रूप में बदल दिया गया है ।अस्पताल में हफ्ता में 2 दिन मंगल और शुक्रवार को टेस्ट किए जाएंगे। अस्पताल के आईसीयू, आइसोलेशन वार्ड में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए पीपीई किट का इस्तेमाल अनिवार्य कर दिया गया है। गौरतलब है कि अस्पताल में इलाजरत एक मरीज की जांच के बाद कोरोना की पुष्टि हुई थी। वहीं अस्पताल में इलाज कराने के बाद एक मरीज की मौत हो गई। उसकी भी बाद में जांच रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आयी जिसके कारण यह निर्णय लिया गया है।