चांदमारी, चेलीडांगा में मिला कोरोना पॉजिटिव !


बंगाल मिरर, आसनसोल ः आसनसोल शहर के विभिन्न इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से लोगों के बीच आतंक का माहौल कायम हो रहा है। वहीं कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बाद भी कुछ लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं। शहर के चेलीडांगा के एक बड़े एवं प्रतिष्ठित परिवार में कोरोना संक्रमित मिलने की सूचना है। बताया जाता है कि उक्त परिवार में कोई महिला सदस्य दिल्ली या अन्यत्र कहीं से आयी थी। जिसकी जांच के बाद बुधवार को कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आयी। जिसके बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं एक और कोरोना संक्रमित वार्ड संख्या 23 के चांदमारी इलाके में मिलने की सूचना है। जिसे बुधवार को ही कोरोना अस्पताल ले जाया गया। जिसके बाद उस इलाके के लोग भी आतंकित है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी कोई पुष्टि नहीं की गयी है।
