ASANSOLCOVID 19RANIGANJ-JAMURIA

जामुड़िया के युवक की कोरोना अस्पताल में मौत से हड़कंप

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुड़िया : जामुड़िया थाना क्षेत्र के केंदा फाड़ी अंतर्गत परासिया ग्राम पंचायत क्षेत्र में एक 34 वर्षीय युवक की कोरोना अस्पताल में मौत से से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित रोगी को दो दिन पहले आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था किंतु बुधवार को उसकी स्थिति बिगड़ जाने के बाद उसे कांकसा स्थित कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां गुरुवार की दोपहर उसकी मौत की पुष्टि अस्पताल प्रबंधन ने किया । इस घटना के बाद प्रशासनिक महल में हलचल तेज हो गई हैउल्लेखनीय है कि जामुड़िया थाना क्षेत्र में कोविड19 रोगियों की संख्या दिन व दिन बढ़ती ही जा रही है स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक अब तक जामुड़िया थाना क्षेत्र में कोविड19 पीड़ितों की संख्या 36 तक पहुँच गई है जिसमे एक 34 वर्षीय व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है । स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार की स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जांच का दायरा नही बढ़ाने के कारण ही इस तरह की घटनाओं में वृद्धि हो रही है जबकि स्वास्थ्य विभाग को इस समस्या पर कड़ी निगरानी रखने की जरूरत है जामुड़िया बाजार में भी अब तक कुल 10 कोरोना पोजेटिव रोगी पाए जा चुके हैं जामुड़िया पंचायत समिति क्षेत्र एव नगर निगम के क्षेत्रों को मिलाकर कुल 36 पोजेटिव पाए जा चुके हैं जिसमे राहत की बात है कि 36 में 30 लोग कोरोना से जंग जीतकर घर वापसी भी कर चुके हैं किंतु सबसे बड़ी दुखद घटना ये है कि एक नवयुवक की कोरोना से मौत हो जाने पर प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है जामुड़िया के बीडीओ कृशानु राय ने बताया कि परासिया के युवक की कोरोना पोजेटिव था या नहीं यह तो जांच की विषय है लेकिन उसे आसनसोल जिला अस्पताल से कांकसा स्थित कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी आज मौत हो गई है यह जांच करने के बाद ही कोई तथ्य सामने आ सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *