ASANSOLPURULIA-BANKURAWest Bengalराजनीति

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा का निधन, शिल्पांचल के नेताओं ने जताया शोक

बंगाल मिरर,आसनसोल :ब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा का 78 वर्ष की उम्र में कोलकाता के अस्पताल में इलाज के दौरान आज सुबह निधन हो गया। वह बीते कई दिनों से बीमार थे और अस्पताल में इलाजरत थे। पश्चिम बंगाल में वाम विरोधी राजनीति में उनकी काफी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी । 1972 से लेकर 2006 तक सियालदह के विधायक भी रहे थे । 2009 में तृणमूल के टिकट पर डायमंड हॉर्बर से सांसद चुने गए बाद में पार्टी से उनके अनबन होने के बाद वह दोबारा कांग्रेस में चले गए । उनके निधन पर शिल्पांचल से कांग्रेस जिला अध्यक्ष तरुण राय, कांग्रेस नेता शाहिद परवेज, रणबीर सिंह जीतू प्रसनजीत पुइतंडी, शशि दुबे आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है तथा इसे राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति बताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *