ASANSOL

DUARE SARKAR: राज्य में 2.75 करोड़, जिले 5 लाख से अधिक को मिला लाभ : दासू

बंगाल मिरर, आसनसोल : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार ने जो काम किया है वह अन्य राज्य नहीं कर सका है। राज्य की दुआरे-दुआरे सरकार एवं पाड़ाये-पाड़ाये समाधान की योजना से राज्य के एक चौथाई लोग लाभान्वित हुए हैं।

राज्य में दुआरे-दुआरे योजना की 32 हजार 830 शिविर लगाए गए जिसमें 2.75 करोड़ जनता को लाभ मिला है उक्त बातें बुधवार को उषाग्राम अग्निकन्या भवन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस के जिला प्रवक्ता तापस बनर्जी ने कही।

उन्होंने कहा कि बीते 1 दिसंबर से अभी तक पूरे राज्य में दुआरे-दुआरे योजना के तहत 1. 6 2 करोड़ जनता लाभ पाई है। 1.77 करोड़ आवेदन आया था जिसका 100 फीसदी काम हुआ है। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में खाद्य साथी योजना का 20 लाख13 हजार 640, स्वास्थ्य साथी योजना का 85 लाख 13 हजार 6, जाति स्वयं पत्र 22 लाख 10 हजार 780, कन्याश्री योजना 3 लाख 65 हजार 254, ऐक्यश्री योजना का 5 लाख 48 हजार 477 लोगों को लाभ मिला है। वहीं उन्होंने कहा कि खाद्य साथी और स्वास्थ्य साथी योजना के 35. 92 लाख परिवार के लोग कार्ड बनाया है जिसका लाभ परिवार के 3.17 करोड़ व्यक्ति लाख पाएंगे।

पेंशन योजना में और 15 लाख लोगों को जोड़ा जाएगा

वहीं राज्य सरकार ने घोषणा की है की वृद्धा, विधवा पेंशन योजना में और 15 लाख लोगों को जोड़ा जाएगा। प्रत्येक व्यक्ति को एक हजार करके पेंशन दिया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने असंगठित मजदूरों के लिए मां की रसोई योजना चालू की है। 5 रुपया में भात, दाल, सब्जी और अंडा दिया जा रहा है। राज्य सहित पश्चिम बर्दवान जिला के सभी शहरों में चालू किया गया है। जिन शहरों में अभी तक चालू नहीं किया गया है वहां भी बहुत जल्द मां योजना चालू की जाएगी।

प्रदेश तृणमूल कांग्रेस सचिव सह पश्चिम बर्दवान जिला कोऑर्डिनेटर वी शिवदासन दासु ने कहा कि पहले डीएम, एसडीओ, वीडियो एवं नगर निगम व जिला परिषद के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाता था। राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आम जनता की सुविधा के लिए दुआरे-दुआरे सरकार एवं पाड़ाये-पाड़ाये समाधान योजना चालू की है। पश्चिम बर्दवान जिला में विभिन्न योजनाओं का लाभ आम जनता को मिली है।

जिला में खाद्य साथी योजना का लाभ 56 हजार 594, स्वास्थ्य साथी योजना का 4 लाख 34 हजार 549, जाति प्रमाण पत्र 59 हजार 759, शिक्षाश्री योजना का 524, जय जोहार योजना का 127, तपसिल बंधु योजना का 853, कन्याश्री योजना का 2 हजार 658, रूपश्री योजना का 1 हजार 858 एक्यश्री योजना का 5 हजार 567, प्रवासी मजदूरों के लिए 100 दिनों के काम का 5 हजार 746, कृषक बंधु योजना का 7 हजार 672, मानविक योजना का 1 हजार 298 लोगों ने लाभ उठाया है।

Leave a Reply