ASANSOLCOVID 19KULTI-BARAKARखबर जरा हट के

हाय रे कोरोना••••अब पुलिस आई तो तेरा ही रोना


बंगाल मिरर, विकास प्रसाद, सांकतोड़िया 29 जुलाई : पहले जब पुलिस आती थी तो पड़ोसियों और आसपास के लोगों में उस व्यक्ति के किसी मामले में जुड़े होने की चर्चाएं होती थी। पर आज कोरोना की परिस्थिति ने पुलिस के आने पर पड़ोसियों और आसपास में उस व्यक्ति के कोरोना आक्रांत होने की अफवाहें फैलने लग रही है। बीते 29 जून को आसनसोल नगर निगम के 105 नंबर वार्ड के डिसरगढ़ फ़िल्टर प्लांट निवासी एक व्यक्ति के पुत्री की शादी बर्नपुर के एक युवक के साथ की गई। बताया जाता है कि शादी के समय ही उस युवक को हल्का बुखार था। तब वह पॉरासिटामोल खाता था तो बुखार चला जाता था। पर शादी के बाद लौटकर घर जाने पर उसका यही हाल रहा। बुखार का आना-जाना कायम रहा तो उसने अपना स्वाब जांच करवाया जो पॉजिटिव आया। इसके बाद एहतियात के तौर पर उसने अपनी पत्नी को दोपहिया से 15 दिनों के बाद ही उसके मायके छोड़ गया। ताकि कम से कम वह कोरोना से बची रहे। उतना ही नहीं वह ससुराल में घर के अंदर भी नहीं गया। पत्नी को उसके घर के दरवाजे पर उतर कर चला गया। इस बीच खबर लगते ही प्रशासन ने फिल्टर प्लांट स्थित उक्त लड़की सहित उसकी 2 बहनों, एक भाई तथा माता पिता के स्वाब के जांच करवाए। अब हाल यह है कि पुलिस के उसके घर आने से उस परिवार के कोरोना संक्रमित होने के चर्चे पूरे इलाके में फैल गई है। परिवार क्वॉरेंटाइन में बताया जाता है। हालांकि अब तक की सूचना के अनुसार उक्त परिवार के चार सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। लेकिन अभी दो सदस्यों के रिपोर्ट आने बाकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *