आसनसोल के बाजारों और दुकान कल से खुलेंगे पहले की तरह, पाबंदी हटी
बंगाल मिरर, संदीप प्रसाद, आसनसोल ः जिला प्रशासन ने आसनसोल से दुकान एवं बाजारों पर लगी पाबंदी को हटा दिया है। एक अगस्त यानि की कल से ही आसनसोल में स्थिति पहले जैसे हो जायेगी हालांकि दुकानदार एवं ग्राहक सोशल डिस्टेंस का पालन करेंगे। गौरतलब है कि कोरोना बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए आसनसोल में सुबह 8 से दोपहर एक और 1 बजे तक ही दुकानों एवं बाजारों को खोलने की अनुमति दी गयी थी। जिसे अब वापस ले लिया है। आसनसोल सदर महकमा शासक देवजीत गांगुली ने निर्देश जारी कर एक अगस्त से पाबंदियों को हटाने का निर्देश दिया है। पश्चिम बर्द्धमान डिस्ट्रिक्ट चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव जगदीश बागड़ी, सीमेंट मैन्यूफैक्चर्रस एसोसिएशन के रवि मित्तल, जामुड़िया चैंबर के अजय खेतान, कोलफील्ड टिंबर एंड शा मिल आनर्स एसोसएशन के संजय तिवारी, बाजार कमेटी के पिन्टू गुप्ता, आसनसोल चैंबर के शंभूनाथ झा ने फैसले का स्वागत किया है। विभिन्न व्यापारिक संगठनों की ओर से मेयर जितेन्द्र तिवारी से इसे लेकर हस्तक्षेप का अनुरोध भी किया गया था। उन्होंने इसे लेकर डीएम तथा पुलिस आयुक्त से बात भी की थी। हालांकि राज्य सरकार ने अगस्त महीने मे ंजिन 7 दिन को लॉकडाउन घोषित किया है, उस दिन आपातकालीन सेवा को छोड़कर संपूर्ण लॉकडाउन होगा।