क्या रिया ने हड़पे सुशांत के 15 करोड़, आत्महत्या को किया था मजबूर
बंगाल मिरर, संवाददाता पटना: अभिनेता सुशांत सिंह की मौत को लेकर उनके पिता ने सुशांत की मित्र अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी । जिसके बाद पटना पुलिस मामले कर रही है। वहीं सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगाए हैं कि सुशांत के खाते से करीब 15 करोड़ों रुपए रिया ने निकाले इसके अलावा सुशांत की मौत के कुछ दिन पहले ही रिया पर उसके घर से गहने के अधिकारी लेकर जाने का भी आरोप लगाया है वही रिया पर आरोप लगा है कि सुशांत को उसने मानसिक तौर भी प्रताड़ित किया उसे भूत प्रेत का डर दिलाकर घर बदलवाया।
परिजनों पर लटक रही गिरफ्तारीकी तलवार
बिहार में मामला दर्ज होने के बाद रिया चक्रवर्ती और उसके परिजनों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है बिहार पुलिस मुंबई में उसके परिजनों से पूछताछ कर रही है।
सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती ने खुद को बताया बेगुनाह, कही ये बातें
सुशांत राजपूत की गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा है कि रिया और सुशांत करीब एक साल तक लिव इन में रहे। सुशांत की मौत के एक हफ्ते पहले तक रिया और सुशांत साथ साथ रह रहे थे। 8 जून को रिया चक्रवर्ती सुशांत का फ्लैट छोड़कर दूसरे जगह चली गयी थी। रिया ने याचिका में यह भी लिखा है कि सुशांत राजपूत डिप्रेशन में थे। और कुछ समय से डिप्रेशन की दवा रहे थे। उन्होंने आत्महत्या किया है। रिया ने खुद को बेगुनाह बताते हुए कहा है कि सुशांत की मौत से वह खुद बहुत आहत है। सुशांत राजपूत के घर वालों के तरफ से उसके ऊपर लगाए गए आरोप गलत हैं। उसे फंसाया जा रहा है। रिया ने याचिका में लिखा है कि सोशल मीडिया पर उसको धमकियां दी जा रही हैं। उसने सोशल मीडिया पर दिए गए एक धमकी को अपनी याचिका में बताया है कि सुशांत की मौत के बाद उसकी हत्या और रेप की धमकियां दी गईं। रिया ने लिखा है कि मुंबई पुलिस ने सुशांत की आत्महत्या के मामले में कई बार घण्टों पूछताछ की है और वह जांच में सहयोग कर रही है। उसने याचिका में कहा है कि अब तक पुलिस को सुशांत की मौत से उसका कोई सम्बंध नहीं मिला है। सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के पिता द्वारा पटना में दर्ज कराए गए एफआईआर को मुंबई ट्रांसफर किये जाने की मांग की है। रिया ने याचिका में कहा है कि सुशांत के पिता का पटना में प्रभाव है, सुशांत के एक सम्बन्धी ( बहनोई) हरियाणा में एडीजी हैं। ऐसे में उसे बिहार में निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं है। इसलिए पटना में दर्ज एफआईआर को मुंबई ट्रांसफर किया जाए। उसे बिहार में निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं है। रिया चक्रवर्ती ने अपनी याचिका में सीआरपीसी के सैक्शन 177 के प्रावधान का जिक्र करते हुए कहा है कि घटना/ अपराध जहाँ होती है उसकी जांच और ट्रायल स्थानीय मजिस्ट्रेट के क्षेत्राधिकार के अंदर ही होता है। रिया ने लिखा है कि पटना से घटना का कोई सम्बन्ध नहीं है इसलिए पटना में दायर एफआईआर को बांद्रा पुलिस स्टेशन में ट्रांफसर किया जाना चाहिए।गौरतलब है कि सुशांत के पिता के के सिंह ने पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ FIR दर्ज कराया है। एफआईआर में सुशांत के पिता ने एक्ट्रेस पर कई गंभीरआरोप लगाए हैं।। के के सिंह ने आरोप लगाया है कि रिया ने 8 जून 2020 को सुशांत से ब्रेकअप किया था और साथ ही सुशांत के घर से रिया कैश और ज्वैलरी भी साथ लेकर गई थीं। रिया सुशांत की मेडिकल रिपोर्ट सार्वजनिक करने की धमकी भी दे रही थीं। रिया ने पटना में दायर इस एफआईआर को मुंबई ट्रांफसर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इस मामले में बिहार सरकार ने भी दखल देने का फैसला किया है। बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में रिया की याचिका का विरोध करेगी।
14 जून को सुशांत ने की थी आत्महत्या
गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने बीते 14 जून को मुंबई स्थित अपने फ्लैट में सुसाइड कर लिया था. उनकी मौत पर तमाम सवाल उठे और बॉलीवुड में नेपोटिज्म और गैंगबाजी को लेकर भी काफी बहस हुई. कई बड़े डायरेक्टरों से पुलिस पूछताछ भी कर रही है. इस बीच सुशांत के पिता ने जो आरोप सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया पर लगाए हैं, उन्होंने इस पूरे मामले का रुख ही बदल दिया है