वीडियो कांफ्रेंसिंग से समस्याओं की जानकारी ली चैंबर अध्यक्ष ने
बंगाल मिरर, बराकर से प्रदीप गौहानीवाल की रिपोर्ट ।
बराकर : बराकर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने गुरुवार की रात को कोरोना महामारी के समय व्यपार में हो रही परेशानी को लेकर पहली बार बीडीओ कांफ्रेंसिंग के जरिये जानकारी ली ।
इस दौरान श्री अग्रवाल ने लोगो को वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा बताया कि सरकार के आदेश के अनुसार गल्ला दुकान शाम 6 बजे तक खुल्ला रहने का आदेश है । किंतु कोरोना के रफ्तार को देखते हुए सभी सदस्यों ने निर्णय लिया कि हम सभी दुकानदार दोपहर 1 बजे दुकान बंद करेंगे । निर्णय के अनुसार 10 अगस्त तक सभी गल्ला दुकान दोपहर 1 बजे ही बंद करेंगे ।उन्होंने बताया कि 10 अगस्त के बाद पुनः निर्णय लिया जायेगा ।मालूम होकि की सरकार के निर्देश के अनुसार गल्ला दुकान को छोड़कर सभी दुकान 1 बजे बंद किया जा रहा है ।उन्होंने अपने सदस्यों से कहा कि शोशल डिस्टेनसिंग का पालन ओर ग्राहक तथा दुकानदार मास्क ,सैनिटाइजर ,हैंड गल्फस का उपयोग करे ।जो ग्राहक मास्क नही लगाते है उन्हें सामान नही दिया जाए ।उन्होंने कहा कि किसी भी ग्राहक को 15 मिनट से अधिक खड़ा नही होने दे ।वीडियो कांफ्रेंसिंग मे लगभग अपने अपने घरों मे 100 से अधिक लोग उक्त वार्ता मे भाग लिया । व्यपारियों से कहां गया है कि बाकी समस्या का हल अगली बैठक में होगा ।