बहुला एवं उखड़ा इलाके में मिले चार कोरोना पाजिटिव
बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, अंडाल : अंडाल थाना क्षेत्र के ईसीएल माइनस क्वार्टर में ईसीएल कर्मी के 35 वर्षीय पुत्र जो पेशे से चालक है उसका रिपोर्ट पॉजिटिव होने पर कल देर शाम उसे दुर्गापुर सोनका अस्पताल भेजा गया जबकि आज सुबह उस ब्लॉक को दक्षिण खंड पंचायत द्वारा सैनिटाइज किया गया युवक के पिता ईसीएल बांकोला एरिया के तिलाबनी कोलियरी में कार्यरत हैं वह लगातार घर से रोज ड्यूटी आना-जाना कर रहा था कोलियरी में लोगों में भय व्याप्त है
वही बहुला राजा कांटा टेलिफोन एक्सचेंज के पास 27 वर्षीय युवा को टेस्ट में पॉजिटिव पाने की संदर्भ में उसे भी देर शाम कोविड-19 दुर्गापुर अस्पताल ले जाया गया 7 दिन पहले युवक कोलकाता से आया था और उसकी टेस्ट हुई थी आज पूरा बहुला बाजार मोती बाजार इलाका बहुला पंचायत द्वारा सैनिटाइज किया गया बहुला पंचायत प्रधान वीर बहादुर सिंह ने कहा कि युवक को देर शाम दुर्गापुर कोविड-19 अस्पताल ले जाया गया है उखड़ा आउटपोस्ट के निजी चालक जिसका उम्र 45 हैं कल देर शाम उसे भी कोविड-19 पॉजिटिव होने के चलते उसे दुर्गापुर सोनाका अस्पताल ले जाया गया एक और मामला शंकरपुर सफीक नगर का है वहां के 35 वर्षीय युवक जो पैसे से खांदा स्वास्थ्य केंद्र के समक्ष प्राइवेट मेडिकल दुकान चलाता था उस युवक को टेस्ट में पॉजिटिव होने के चलते उसे भी दुर्गापुर सोनाका अस्पताल कल देर शाम भेजा गया है
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2020/08/IMG-20200801-WA0026-500x375.jpg)