ASANSOLKULTI-BARAKAR

डा सिन्हा ने 32 साल तक सफलता पूर्वक सेवा दी: जीएम एस दास

बंगाल मिरर, बराकर से प्रदीप गौहानीवाल की रिपोर्ट
बराकर, बीसीसीएल एरिया बारह के बेगुनिया स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में शनिवार को क्षेत्रीय मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डां सुरजीत सिन्हा के अवकाश प्राप्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक एस दास ने कहां कि डॉक्टर सुरजीत सिन्हा ने 32 शाल तक बीसीसीएल में सेवा दी तथा एरिया बारह में 12 शाल तक सफलता पूर्वक सेवा दी। मृदुल और शांत स्वभाव के डॉक्टर सिन्हा को कभी घबड़ाते हुये नहीं देखा गया ।कई ऐसे कैस भी थे जो बहुत किरटीकल थे । वैसे कैस को भी सलझाने में सक्षम थे । इस दौरान क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक विधुत शाहा ने कहां की डां सिन्हा को देखने भर मरीज में फुर्ती आ जाती थी । आधी रात को भी कोई मरीज इनकों फौन करता था तो उनकी सेवा के लिए तत्पर रहते थे । जबकि डां सुरजीत सिन्हा ने कहां कि यहां के लोगों का मुझे अपार सहयोग मिला । एरिया बारह को जब मेरी जरूरत होगी । हाजिर रहुंगा ।
इस मौके पर एएमओ डॉक्टर स्वेता सिंह, ऋषि जयश्री बनाली, दामागोड़िया प्रोजेक्ट अफसर राजू गुप्ता, आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply