सौहार्द के साथ मनी बकरीद, रेलपार में मंत्री ने दी मुबारकबाद


बंगाल मिरर, आसनसोल: शनिवार को आसनसोल अंचल में शांतिपूर्ण ढंग से सौहार्द के साथ बकरीद का पर्व मनाया गया। कोरोना संकट के कारण लोगों ने घरों पर ही नमाज अदा की नमाज के बाद लोगों ने कुर्बानी की रस्म अदा की। रेलपार के विभिन्न हिस्सों में जाकर राज्य के श्रम, कानून मंत्री मलय घटक ने लोगों से मिलकर बकरीद की मुबारक बाद दी। वहीं शहर के कुमारपुर, अपकार गार्डेन, हट्टन रोड, इस्लामपुर, पक्का बाजार सहित विभिन्न मस्जिदों में बकरीद की नमाज अदा की गयी।वहीं पर्व को लेकर नगरनिगम की ओर से साफ-सफाई
को लेकर विशेष इंतजाम किये गये थे। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर कड़ी
सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी तथा संवेदनशील इलाकों में पुलिस पिकेटिंग तथा गश्ती की गयी।

