दलील लेखक को कोरोना ?भाई की संदिग्ध मौत, मचा हड़कंप
बंगाल मिरर, आसनसोल : बीते 24 घंटे के दौरान 88 कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद वे पूरे शिल्पांचल में दहशत का माहौल है ।आसनसोल दक्षिण थाना इलाके के हटन रोड संलग्न दानिशगाह स्कूल के निकट रहने वाले एक दलील लेखक को कोरोना पाजिटिव पाये जाने की सूचना है जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं उसके भाई की घर पर ही में मौत हो गई । इसके बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है वहीं इस घटना के बाद से आसनसोल रजिस्ट्री ऑफिस के दलील लेखकों ने कार्यालय जाने से मना कर दिया है वहीं अधिकारी का कहना है कि जब तक उन्हें आधिकारिक रिपोर्ट नहीं मिलती वह कार्यालय बंद नहीं रख सकते हैं । इसके अलावा रेलपार के तपसी बाबा इलाके से एक कोरोना संक्रमित महिला को इलाज के लिए सनाका अस्पताल ले जाया गया है। वही कल्ला के निकट एक सीमेंट व्यापारी के भी संक्रमित पाए जाने की सूचना है।