ASANSOLPANDESWAR-ANDALधर्म-अध्यात्मराजनीति

खुट्टाडीह में माता शबरी मंदिर का शिलान्यास

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी ,पांडेश्वर। पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के खुट्टाडीह में युवा तृणमूल द्वारा संप्रीति दिवस का आयोजन किया गया तथा माता शबरी मंदिर का शिलान्यास किया गया। यहां प्रदेश तृणमूल सचिव सह एसबीएसटीसी चेयरमैन कर्नल दीप्तांशु चौधरी एवं पांडेश्वर के विधायक सह आसनसोल के मेयर जितेन्द्र तिवारी ने संयुक्त रूप से शिलान्यास किया। विधायक जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि पांडेश्वर में तृणमूल के सारे सैनिक यहां मौजूद हैं, इनके कारण ही मैं आज विधायक हूं। आज रक्षाबंधन पर हम सारे लोग मिलकर आपसे वादा करते हैं कि आपके दुख-सुख में चट्टान के साथ खड़े रहेंगे। आप पर कोई तकलीफ नहीं आने देंगे। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी यही चाहती हैं। आपलोगों को गर्व होना चाहिए मां शबरी का यहां मंदिर बन रहा है। यहां मंदिर बनने के बाद विभिन्न क्षेत्रों से लोग यहां आयेंगे। इस मंदिर का निर्माण पांडेश्वर के सभी जनता के सहयोग से होगा। इसमें सभी अपनी सेवा देंगे। एसबीएसटीसी चेयरमैन दीप्तांशु चौधरी ने कहा कि ईश्वर की कृपा सभी पर हमेशा रहे। मंदिर कितना दूर या पास है या बड़ी बात नहीं है, इसकी भावना अपने मन में होनी चाहिए। दीदी बंगाल में विकास की रथ जिस तरह से आगे ले जा रही है, गरीब जनता के लिए सुबह से रात तक काम कर रही है। देश में आज गरीबों की हक की बात करनेवाली कोई है तो वह ममता बनर्जी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *