ASANSOLKULTI-BARAKARव्यापार जगत

बराकर चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यालय में लटका ताला, दस अगस्त के बाद खुलेगा कार्यलय

बंगाल मिरर, बराकर से प्रदीप गौहानीवाल की रिपोर्ट
बराकर, बराकर स्टेशन रोड से सटे क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने पर एक सप्ताह से बंद चल रहा बराकर चैंबर आंफ कांर्मस के कार्यालय को सोमवार से 10 अगस्त तक तक बंद कर दिया गया है। उक्त सूचना चैंबर अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने दी है ।
इस संबंध में बराकर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने बताया है कि ईलाके में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है । जो चिंता का विषय है । उन्होंने कहां कि जीवन से बड़ा कोई धन नहीं है । हमलोग सुरक्षित रहेंगे तो जीवन भर कमाना खाना है । कोरोना से बचाव का एक ही रास्ता है । दुकान में आने वाले ग्राहकों से नियम अनुसार दूरी बनाकर रखें । सर्तक रहे और लोगों को भी करे । सरकार द्वारा जारी नियम कानून का सख्ती से पालन करें । घर में या दुकान में घुसने के पहले सेनेटाइज का इस्तेमाल करें । हाथ में गल्पस और मुंह में मास का व्यवहार करें । संक्रमित होने पर रोग को छिपाये नहीं । सरकार द्वारा जो व्यवस्था की गई है । उसका इस्तेमाल करें । जिससे आप भी सवास्थ्य रहे और पड़ोसी को भी सवास्थ्य रखें । कार्यलय बंद के दौरान समस्याओं का निपटारा आनलाइन किया जायेगा ।

Leave a Reply