आराडांगा के ट्रक चालक की मौत, रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव


बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थानान्तर्गत आराडांगा इलाके के रहनेवाे ट्रक चालक की मौत इलाज के दौरान आसनसोल जिला अस्पताल में हो गयी। वहीं उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। जिसकेबाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पार्षद प्रतिनिधि चंकी सिंह ने इलाके में सैनिटाइजेशन कर मृतक के घर के आसपास घेराबंदी कर दी है। बताया जाता है कि चालक कुछ दिनों पहले ही ट्रक लेकर बिहार गया था। वहां से लौटने के बाद तबीयत बिगड़ने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल के आइसोलेशन में भर्ती किया गया था। जहां उसकी मौत हो गयी।
