ASANSOLASANSOL-BURNPURBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANDURGAPURKULTI-BARAKARPANDESWAR-ANDALPURULIA-BANKURARANIGANJ-JAMURIAWest Bengal

राज्य में फिर बदली लॉकडाउन की तिथियां, 16,17, 23 को नहीं होगा लाकडाउन

बंगाल मिरर, आसनसोल : बंगाल मिरर का अनुमान फिर सही साबित हुआ, कल ही बंगाल मिरर ने समाचार प्रकाशित किया था कि राज्य में लॉकडाउन की तिथियां फिर बदलेंगी? आज राज्य े मुख्य सचिव ने निर्देश जारी कर लॉकडाउन की तिथियां बदल दी है। अब राज्य में 5 अगस्त बुधवार, 8 अगस्त शनिवार, 20 अगस्त गुरुवार, 21 अगस्त शुक्रवार, 27 अगस्त गुरुवार तथा 28 अगस्त शुक्रवार तथा 31 अगस्त सोमवार को लॉकडाउन होगा। यानि की अब 16 अगस्त, 17 अगस्त और 23 अगस्त को लॉकडाउन नहीं होगा। लॉकडाउन की तिथियों में यह तीसरी बार बदलाव किया गया है। इसके पहले घोषणा के कुछ घंटों के अंदर ही दो बार बदलाव किये गये थे। अब मनसा पूजा को लेकर 16 व 17 को लॉकडाउन में राहत की मांग को सरकार ने मान लिया है। सरकार के इस फैसले का सभी स्वागत कर रहे हैं। इसके पहले रक्षाबंधन के मद्देनजर 2 अगस्त, आदिवासी दिवस के मद्देनजर 9 अगस्त तथा गणेश पूजा के मद्देनजर 22 अगस्त का लॉकडाउन वापस ले लिया गया था।

Leave a Reply