गोशाला में ट्रस्टी बोर्ड ने युवाओं को सौंपी जिम्मेदारी
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल गोशाला निवर्तमान कमेटी के उपाध्यक्ष अनिल जालान ने कहा कि गोशाला की 21 सदस्यीय ट्रस्टी बोर्ड ही पूरे गोशाला का संचालन करती है। इसमें चेयरमैन जगदीश केडिया और एमडी सुरेन जालान है। बोर्ड ही कार्यकारिणी कमेटी नियुक्त करती है। इस बार बोर्ड ने सर्वसम्मति से युवाओं को मौका देने का निर्णय लिया था। द्विवार्षिक कमेटी में युवाओं को तरजीह देकर टीम बनायी गयी है। फिलहाल 10 पदाधिकारियों का चयन किया गया है और 20 सदस्यों के चयन की प्रक्रिया चल रही है।