त्याग से समाज में बढ़ेगा भाईचारा : जितेंद्र तिवारी


बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, पांडेश्वरःपांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के डालुरबांध में रविवार की शाम विधायक जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में गरीबों के बीच वस्त्र वितरण किया गया । इस मौके पर विधायक जितेंद्र तिवारी ने कहा कि 1 दिन कुर्बानी मना कर उसके बाद अगर कुर्बानी के महत्व को भूल जाएं तो यह सही नहीं होगा । कुर्बानी का महत्व हमें साल भर, हर रोज याद रखना होगा । कुछ ना कुछ की कुर्बानी रोज हमें देनी होगी। कुर्बानी का मतलब ही है दूसरे के लिए हम छोड़ देंगे, तभी उसे कुर्बानी कहते हैं । लेकिन हकीकत में ऐसा होता नहीं किसी के लिए हम को छोड़ने को तैयार नहीं होते हैं । उन्होंने कहा कि अगर आप किसी के लिए कुछ त्याग करते हैं, तो वह भी आपके लिए त्याग करने के लिए तैयार होगा। इससे समाज में भाईचारा बढ़ेगा। जिस मकसद से हम इस दुनिया में आए हैं वह मकसद पूरा होगा। मौत के बाद जन्नत मिले ना मिले लेकिन जहां अभी हैं हम उस जगह को तो जन्नत बनाने की कोशिश कर ही सकते हैं । यह तभी संभव है जब हम सही अर्थों में कुर्बानी के लिए तैयार हो। छोटे से छोटे बच्चों में भी यह आदत डलवाए, ताकि बच्चे भी यह समझे कि जो कुछ भी है यह अल्लाह का दिया हुआ है बचपन से अगर बच्चे भी सीखेंगे तो एक अच्छा इंसान बनेंगे और बड़ा होकर अच्छा समाज बनाने में अपनी भागीदारी निभाएंगे । उन्होंने कहा कि यहाँ आपस में लोग दिखाते हैं कि मिल जुल कर रहते हैं लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है अगर आपस में ही मेलभाव ना रहे तो परिवार के मुखिया के रूप में मैं कैसे खुश रह सकता हूं। अगर आप लोग मुझे प्यार करते हैं अपना मानते हैं जो भी मनमुटाव है उसे दूर कर आपस में मिल जुल कर रहे । हमें बड़ी समस्याओं का समाधान करना है इसके लिए खुले दिमाग से सोचने की जरूरत है यह हम तभी कर पाएंगे जब हमारे दिमाग पर दूसरा कोई दबाव ना हो।
