धनबाद सिटी एसपी, डीसी आवास के 3 कर्मी पाजिटिव
बंगाल मिरर, लालू चौधरी, धनबादः देश की कोयला राजधानी धनबाद में भी कोरोना का कहर जारी है। धनबाद जिले में लगातार कई दिनों से 50 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं.।देखते ही देखते जिले में संक्रमितों की संख्या लगभग 800 पहुंचनेवाली है.मंगलवार को भी 52 मरीज पाए गए हैं। अब धनबाद के सिटी एसपी आर रामकुमार भी कोरोना से पाजिटिव पाए गए हैं.।धनबाद उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने इसकी पुष्टि की है। वही दूसरी ओर कोरोना ने उपायुक्त आवास में भी इन्ट्री ले ली है. उपायुक्त आवास के एक कुक हेल्पर, एक स्वीपर और एक गार्ड कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि उपायुक्त ने कहा कि इन तीनों से परिवार का कोई संपर्क नहीं है।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)