ASANSOL

आसनसोल से बेंगलुरु जाने की एकमात्र साधारण एक्सप्रेस ट्रेन अंग एक्सप्रेस का रूट बदला

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल से बेंगलुरु जाने वाली एकमात्र साधारण एक्सप्रेस ट्रेन अंग एक्सप्रेस के रूट में बदलाव किया गया है । भागलपुर से यशवंतपुर जाने वाली एक्सप्रेस अब जब शुरू होगी तो नए रूट के साथ शुरू होगी। अब यह ट्रेन हावड़ा नहीं जाएगी, भागलपुर से यह ट्रेन अब डानकुनी तक ही जाएगी और डानकुनी से खड़कपुर- भद्रक- होते हुए बेंगलुरु को जाएगी । पहले या ट्रेन हावड़ा तक जाती थी । ट्रेन के हावड़ा नहीं जाने से यात्रा के समय में भी बचत होगी जो यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगा। गौरतलब है कि इस ट्रेन को लेकर यात्रियों की काफी डिमांड रहती है। क्योंकि यह आसनसोल से बेंगलुरु जाने के लिए एकमात्र साधारण एक्सप्रेस ट्रेन है एक और ट्रेन यशवंतपुर और कामाख्या के बीच चलती है जो एसी एक्सप्रेस है।

Leave a Reply