COVID 19PURULIA-BANKURA

रघुनाथपुर थाना में एसआई, आद्रा में आरपीएफ इंस्पेक्टर पाजिटिव

sanitization

बंगाल मिरर, विकास प्रसाद, सांकतोड़िया : पुरुलिया जिले के रघुनाथपुर थाना के सब इंस्पेक्टर कोरोना संक्रमित हो गए। उन्हें रघुनाथपुर थाना में ही होम क्वारेंटीन में रखे जाने की सूचना है।
जानकारी के अनुसार कुछ लक्षण के आधार पर बीते 30 जुलाई को उनके लार के नमूने एकत्र करके कोरोना परीक्षण के लिए भेज गया था। उनकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट सोमवार रात को आई।कोरोना से संक्रमित होने के बाद उनके संपर्क में आने वाले पुलिसकर्मियों का कोरोना परीक्षण किया जाएगा। वहीं, थाना परिसर को सैनिटाइज कर दिया गया है।रघुनाथपुर थाना की ओर से कहा गया है कि घबराने की कोई बात नहीं है। पुलिस सेवा स्वाभाविक रहेगा।दूसरी ओर, आद्रा आरपीएफ पुलिस स्टेशन का एक आद्रा डीआरएम कार्यालय में कार्यरत निरीक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए। उन्हें बांकुड़ा जिले के ओंदा अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बीच आरपीएफ थाना परिसर को सैनिटाइज किया गया।दूसरी ओर, पुरुलिया जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सोमवार तक पुरुलिया जिले में कोरोना से कुल 258 लोग संक्रमित हुए हैं और 167 लोगों के स्वस्थ होने की खबर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *