आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस के 8 पुलिसकर्मी पॉजिटिव


बंगाल मिरर, आसनसोसल ः आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अधीन विभिन्न थाना एवं पुलिस फांड़ी में बीते दो दिनों में आठ पुलिस अधिकारी एवं कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। आसनसोल दक्षिण थाना में एक होमगार्ड और एक सिविक पुलिस कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके साथ ही थाना में संक्रमितों की कुल संख्या 5 हो गयी है। इसके पहले एक एसआई और एक एएसआई पाजिटिव पाये गये थे। वहीं जहांगिरी मोहल्ला फांड़ी भी कोरोना पहुंच गया है। जहांगिरी मोहल्ला फांड़ी के एक एएसआई पॉजिटिव पाये गये हैं। वहीं रूपनारायणपुर फांड़ी में पांच नये पॉजिटिव पाये गये हैं। जिसमें 2 अधिकारी तथा 3 सिविक पुलिस है। इसके पहले भी यहां एक कांस्टेबल और एक चालक पॉजिटिव मिले थे। कोरोना योद्धाओं के संक्रमित होने से पुलिस प्रशासन की चिंतायें बढ़ रही है। आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस के सभी अधिकारी एवं कर्मी कोरोना संकट के दौरान जी जान से जनता की सेवा में जुटे हुए हैं।
