ASANSOLASANSOL-BURNPURBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANPANDESWAR-ANDALRANIGANJ-JAMURIAWest Bengalराजनीति

बैठक में ब्लाक अध्यक्षों पर बनी सहमति, देखें संभावित सूची

TMC MEETING

बंगाल मिरर,आसनसोल: तृणमूल कांग्रेस प्रदेश के निर्देश के बाद बुधवार को राज्य के श्रम एवं कानून मंत्री सह तृणमूल जिला चेयरमैन मलय घटक और तृणमूल जिला अध्यक्ष सह आसनसोल के मेयर जितेंद्र तिवारी ने बैठक की। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्षों के चयन को लेकर चर्चा की गई । दोपहर में पुनः अन्य नेताओं को लेकर घंटों बैठक हुयी। इसमें इन दोनों के अलावा जिला को-आर्डिनेटर हरेराम सिंह, विश्वनाथ पड़ियाल, विधायक तापस बनर्जी, उज्जवल चटर्जी, बिधान उपाध्याय मौजूद थे। अधिकांश विधायक अपने ब्लाक के अध्यक्षों को बदलने के मूड में नहीं थे। वहीं जिन ब्लाकों में अध्यक्ष नहीं थे, वहां नियुक्ति को लेकर थोड़ी खींचतान भी हुयी। एक नेता तो सीधे सूची बनाकर एेलान करने के लिए ले आये थे। जिस पर एक अन्य पदाधिकारी ने आपत्ति जताते हुए कहा कि आप भी सूची दें, मैं भी सूची देता हू दों सूची कोलकाता भेजी जाये. वहां से जो सूची मंजूर होकर आयेगी वह आधिकारिक होगी। बंगाल मिरर को सूत्रों से कुछ ब्लाक अध्यक्षों की संभावित सूची प्राप्त हुयी है, हालांकि यह आधिकारिक नहीं हैं।

ब्लाक अध्यक्षों की संभावित सूची

आसनसोल उत्तर ब्लाक एक- गुरुदास चटर्जी राकेट

आसनसोल उत्तर ब्लाक दो- उत्पल सिन्हा

हीरापुर ब्लाक – लखन ठाकुर / मानस दास / बिनोद यादव

जामुड़िया ब्लाक एक – साधन राय

कुल्टी – महेश्वर मुखर्जी / प्रेमनाथ साव

अंडाल- कालोबरण मंडल

बाराबनी – असित सिंह

सालानपुर – मो अरमान

पांडेश्वर – नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती

लाउदोहा – सुजीत मुखर्जी

रानीगंज ग्रामीण – देबनारायण दास

जामुडिया 2- सुकुमार भट्टाचार्य

Leave a Reply