चैंबर ने की बराकर में 15 अगस्त तक लॉकडाउन की मांग
बंगाल मिरर, आसनसोलः बराकर इलाके में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बराकर चैंबर आफ कामर्स ने 15 अगस्त तक लॉकडाउन करने की मांग की है। चैंबर की ओर से लॉकडाउन की मांग को लेकर आसनसोल के मेयर जितेन्द्र तिवारी तथा सदर महकमा शासक देवजीत गांगुली को पत्र दिया है। चैंबर अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने पत्र में लिखा है कि बराकर इलाके में हाल के दिनों में कोरोना संक्रमण की संख्या में वृद्धि हुयी है। स्थिति से निपटने के लिए नगरनिगम, पुलिस तथा जिला प्रशासन कार्य कर रही है। बराकर के नागरिकों, व्यापारियों तथा सभी की सुरक्षा के मद्देनजर यहां दोपहर 2 बजे से लॉकडाउन लागू किया जायेगा। सुबह 8 से लेकर 2 बजे तक ही व्यापारिक गतिविधियों तथा आवागमन की अनुमति दी जाये। यह व्यवस्था कम से कम 15 अगस्त तक लागू की जाये। राज्य सरकार द्वारा जिन तिथियों को लॉकडाउन का एेलान किया गया है। उसका पालन भी होगा। लेकिन इसके साथ ही बराकर में दोपहर 2 बजे के बाद से लॉकडाउन किया जाये। ताकि यहां कोरोना की चेन ब्रेक की जा सके।