टीएमसीपी ने केएनयू कुलपति को सौंपा ज्ञापन







बंगाल मिरर, आसनसोल ः गुरुवार को काजी नजरूल विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों से जुड़े विभिन्न मांगों को लेकर तृणमूल छात्र परिषद पश्चिम बर्द्धमान जिला कमेटी द्वारा कुलपति डा. साधन चक्रवर्ती को ज्ञापन सौपा गया । इस दौरान टीएमसीपी जिला महासचिवआदर्श शर्मा, मीर सिद्दिक, यूनिट उपाध्यक्ष कृष्णेंदु पाल, नयन गांगुली, दिवाकर चौरसिया, विश्वरूप दास आदि मौजूद थे। टीएमसीपी जिला महासचिव आदर्श शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा बीबीए, बीसीए आनर्स कोर्स को बंद नहीं किया जाये। साथ ही इस वर्ष परीक्षा शुल्क एवं अन्य शुल्क में वृद्धि नही की जाये। विद्यार्थियों की समस्या समाधान के लिए आनलाइन शिकायत निवारण व्यवस्था की जाये। इसके साथ जो भी रिजल्पट लंबित हैं। इसका जल्द समाधान किया जाये। कुलपति डा. साधन चक्रवर्ती ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही मुद्दों पर विचार किया जायेगा।









