कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, बिजली बिल जमा बंद
बंगाल मिरर, बराकर से प्रदीप गौहानीवाल की रिपोर्ट
बराकर, बराकर बिजली बिभाग में कार्यरत एक कर्मचारी के कोरोना पोजेटिव रिपोर्ट आ जाने का विभाग में दहशत फैल गई है । जीसको लेकर बितें दो दिन से बिजली बिल जमा नहीं लिया जा रहा है । जिससे उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
इस संबंध में बताया जाता है कि बताया जाता है कि बराकर विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी अपने ससुर को देखने गए था । जो कि कोरोना पॉजिटिव मरीज था ।उन्हे देखने के बाद बिजली बिभाग बराकर पहुचे ओर पूरी जानकारी अपने साथियों को दिया ।इस खबर को सुनते ही बिजली बिभाग के कर्मचारियों ने दो दिनों के लिए अपना कार्यालय बंद करते हुए बिजली बिल भुकतान नही लेने का नोटिस गेट पर लगा दिया और उक्त कार्यालय को सैनिटाइज किया गया ।मिली जानकारी के अनुसार उक्त कर्मचारी को होम क्वारींटिन किया रहने का चिकित्सको ने आदेश दिया ।बिजली बिभाग के आस पास के दुकानदारों मे भय का माहौल बन गया है ।