ASANSOL

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, हंगामा, रोडजाम, मारपीट

बंगाल मिरर, सौरदीप्त सेनगुप्ता, आसनसोलः आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र के नुरुद्दीन इलाके में सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा किये गये आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर भारी हंगामा हुआ दो गुट के लोग आपस में भिड़ गये। पोस्ट करनेवाले युवक के घर में तोड़फोड़ एवं परिजनों की पिटाई का भी आरोप लगा। जिसके विरोध में नागरिकों ने सड़क जाम कर दिया। इसके बाद हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग पर भाजपा पार्षद आशा शर्मा व बीगू ठाकुर के नेतृत्व में थाने पर प्रदर्शन किया गया। पार्षद बीगू ठाकुर ने कहा कि दो युवकों के बीच हुए विवाद को केन्द्र कर कुछ लोगों ने एक युवक के घर पर हमला कर तोड़फोड़ तथा मारपीट की, महिलाओं को पीटा, हमलावरों की गिरफ्तारी होनी चाहिए। वहीं टीएमसी नेता रबिउल इस्लाम ने कहा कि दो दोस्तों के बीच हुए विवाद को भाजपा सांप्रदायिक रंग दे रही है। भारी संख्या में पुलिस बल ने स्थिति को संभाला तथा जाम हटाया।

Leave a Reply