अवैध कारोबार के खिलाफ भाजपा का थाना घेराव
बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुड़िया:जामुड़िया थाना के चुरुलीया फाड़ी के प्रभारी का घेराव भाजपा नेताओं एव समर्थको ने अवैध कोयला, बालू सहित अन्य मुद्दों पर किया।उल्लेखनीय है कि चुरुलिया फाड़ी क्षेत्र के अजय नदी घाट से बालू का अवैध कारोबार जोर शोर से चल रहा है।इस समस्या को लेकर भाजपा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष लखन बाउरी के नेतृत्व में चुरुलिया फाड़ी का घेराव कर के अविलंब अवैध कोयला एव बालू के कारोबार को बंद करने का मांग किया।इस मौके पर भाजपा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष लखन बाउरी ने कहा कि जामुड़िया थाना क्षेत्र के चुरुलिया आउट पोस्ट के अंतर्गत सभी क्षेत्रों में कोयला एव अवैध बालू की तस्करी काफी जोर शोर से चल रहा है जिसकी वजह से राज्य सरकार एव केंद्र सरकार को काफी राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से काफी दिनों से कोयला,लोहा एव बालू के अवैध कारोबार को बंद करने की मांग किया जा रहा है किंतु पुलिस प्रशासन अवैध कोयला ,लोहा एव बालू कारोबारी के साथ मिलकर अवैध कारोबार को बढ़ावा दे रही है इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।भाजपा नेता लखन बाउरी ने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन इस अवैध कारोबार को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो भाजपा आने वाले समय मे जामुड़िया थाना का घेराव करने के लिए आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएगी।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष तापस दास,शुशील जोशी,एव सुजीत पाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।