18 को नहीं होगी श्रमिक संगठनों की हड़ताल
बंगाल मिरर, आसनसोल: कोल इंडिया (सीआईएल) में कमर्शियल माइनिंग के मोर्चे पर केंद्र सरकार के पीछे हटने के बाद इसके विरोध में केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने 18 अगस्त को बुलाई गई एकदिवसीय हड़ताल स्थगित कर दी है। श्रमिक संगठनों के नेताओं ने रविवार को वर्चुअल मीटिंग के दौरान लिया फैसला लिया इस दौरान नेताओं ने कहा कि सरकार फिलहाल कमर्शियल माइनिंग के मुद्दे पर पीछे हट गई है इस पर सितंबर के बाद सरकार आगे बढ़ेगी इसलिए फिलहाल हड़ताल को स्थगित किया जाता है लेकिन अन्य मुद्दे को लेकर सरकार से बातचीत जारी रहेगी इंटक से संबंध कोलियरी मजदूर यूनियन के केंद्रीय नेता बादल मिश्रा ने केंद्रीय नेताओं से बातचीत के बाद इसकी पुष्टि की है।