नियामतपुर के अवैध हथियार कारखाने में जांच को पहुंची एसटीएफ और फॉरेंसिक टीम
बंगाल मिरर, संजीव यादव, कुल्टी: कोलकाता एसटीएफ के 5 सदस्यी अधिकारियों की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ कुल्टी थाना क्षेत्र के नियामतपुर नूर नगर इलाका स्थित बंदूक फ़ैक्टरी का निरीक्षण किया।अचानक इस इलाके में काफी संख्या में पुलिस वाहन को देखते ही लोगों में हड़कंप मच गया।एसटीएफ की टीम में एक विषेशज्ञ के साथ छायाकार भी शामिल था।एसटीएफ की टीम ने तकनीकी विशेषज्ञ के साथ बंदूक फ़ैक्टरी को बारीकी से निरीक्षण किया।हालांकि इस सबंध में कोलकाता एसटीएफ के अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इनकार किया।ज्ञातब्य हो कि बीते 29 मई को कोलकाता एसटीएफ की टीम ने नियामतपुर नूर नगर इलाके में बंदूक फैक्टरी का उद्भेदन किया था।जिसमें शामिल 5 युवकों की गिरफ्तारी की गयी थी।इस घटना में लगभग 300 से अधिक अर्धनिर्मित देशी बंदूक एवं काफी संख्या में बंदूक बनाने की मशीन बरामद की गयी थी।उक्त घटना के बाद पुलिस के खुफिया विभाग की ओर से लगातार इसकी जांच की जा रही है।