ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

जमुड़िया में किया जा रहा रैपिड टेस्ट

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जमुड़िया:जामुडिया सहित पुरे राज्य मे कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है ।इसे रोकने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है।इसी के तहत सोमवार को बहादुरपुर पंचायत क्षेत्र के चाकदोला मोड़ के पास लोगों का स्वैब टेस्ट किया गया।वही इसके पहले रविवार को जमुड़िया के तपसी पंचायत क्षेत्र के तपसी रेल गेट के नीकट रैपिड टेस्ट कीया गया।ग्राम पंचायत,बीडीओ कार्यालय तथा बहादुरपुर स्वास्थ्य केन्द्र के संयुक्त प्रयास जांच किया जा रहा है।तपसी इलाके के दुकानदारों सहित तमाम स्थानीय लोगों का रैपिड टेस्ट कीया गया।रविवार को जिन लोगों का टेस्ट कीया गया वह रोज़ाना कई लोगों के संपर्क मे आते हैं इसी वजह से इनका टेस्ट कीया गया।इस मौके पर तपसी पंचायत प्रधान सुशांत गोप,जामुड़िया पंचायत समिति के कर्माध्यक्ष जगन्नाथ सेठ आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।इस विषय में बहादुरपुर स्वास्थ्य केन्द्र के बीएमओएच डा आरसी साहा ने बताया कि कोरोना वाइरस को लेकर रैपिड टेस्ट शुरू किया गया है।इसके तहत विगत 6 अगस्त को परसिया हिन्दी हाई स्कूल में जांच किया गया जहाँ कुल 56 लोगों का स्वैब टेस्ट किया गया।वही रविवार को तपसी रेल गेट के पास जांच अभियान चलाया गया जहाँ कुल 50 लोगों का स्वैब संग्रह किया गया।सोमवार को चाकदोला मोड़ के पास जांच अभियान चलाया गया जिस दौरान महज 4 लोगों द्वारा ही टेस्ट कराया गया।उन्होंने कहा कि रेपिड टेस्ट अभियान आगे भी जारी रहेगा तथा लोगों की जांच किया जाएगा।

Leave a Reply