रेलवे में नौकरी का फर्जी विज्ञापन, युवाओं को ठगने के लिए गिरोह सक्रिय
बंगाल मिरर, आसनसोल ः लॉकडाउन में बेरोजगार युवाओं को ठगने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर गिरोह सक्रिय हो गया है। रेलवे में 5500 पदों पर बहाली का फर्जी विज्ञापन प्रकाशित कर दिया गया। बंगाल मिरर ने भी इसकी सूचना रेलमंत्री पीयूष गोयल तथा रेलवे मंत्रालय को दी थी। जिसके बाद जांच में पाया गया कि यह पूरी तरह से फर्जी विज्ञापन है। एक कंपनी ने विज्ञापन प्रकाशित किया कि भारीतय रेल विभाग में भर्ती, वहीं सभी भर्तियां अनुबंध के आधार पर होगी। इसके लिए आनलाइन प्रक्रिया की बात कही गयी थी। वहीं इसमें कनिष्ठ सहायक, चपरासी, वेल्डर, केबिन मैन, कैंटीन सुपरवाइजर आदि के कुल 5500 पदों पर भर्ती की बात कही गयी थी। जबकि रेलवे के पास इस तरह की कोई जानकारी ही नहीं हैं। जांच में पाया गया कि यह पूरी तरह से फर्जी विज्ञापन है।